Ekhetibari
Farmer's supporter
यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी:- कृषि यंत्रों पर अब मिलेगा 50% तक सब्सिडी टोकन सिस्टम द्वारा ।

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना अब मिलेगा 50% तक सब्सिडी टोकन सिस्टम द्वारा

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना अब मिलेगा 50% तक सब्सिडी

अधिक और उन्नत उपजाऊ के लिए किसानों को केई प्रकार के कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है, कृषि यंत्र महगे होने के कारण किसान खरीद पाने मे सक्षम नहीं है । सरकार द्वारा लघु और सीमांत किसानों की मदद के लिए सब्सिडी दिया जाता है , एक कदम UP के श्री योगी आदित्यनाथ जी की सारकर ने किसानों की मदद के लिए यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की सुरुआत की है। इस योजना मे किसनों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है । आज हम E खेतीबारी के माध्यम से आप सभी किसान भाइयों को यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की जंकत्री प्रदान कर रहे है ।

किसान भाइयों को टोकन के माध्यम से कृषि यंत्रों पे सब्सिडी

यूपी कृषि सब्सिडी योजन के तहत किसान भाइयों को टोकन के माध्यम से कृषि यंत्रों पे सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। इसके तहत किसान भाइयों को सब्सिडी के लिए कृषि विभाग की ओर से टोकन जारी किया जाता है और इस टोकन के माध्यम से किसान भाइयों को कृषि सब्सिडी योजना के तहत लगभग 50 पातिशत तक सब्सिडी उपलब्ध कराया जाता है ।

योजना के अंतर्गत आने भले कृषि यंत्र

यूपी कृषि योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र किसान भाइयों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाते है ओ इस प्रकार नीचे दिए गए है:_

  • हेरो
  • कल्टीवेटर
  • मिनी राइस मिल
  • पावर टिलर
  • लेजर लैंड लेवेलेर
  • मूलती क्रॉप थ्रेशर
  • पावर चाफ कटर
  • ट्रैक्टर मॉउंटेड सप्रेयर
  • डिस्क प्लाउ
  • ऑइल मिल विद फ़िल्टर प्रेस
  • रोटावेटर
  • स्ट्रॉ रीपर
  • पैकिंग मशीन
  • आलू खुदाई मशीन

आवेदन के लिए उचित दस्तावेज

राज्य के जिन किसान भाइयों को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होगी ।

  • आवेयदक का आधार कार्ड
  • बैंक पसबूक की कॉपी
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का मो० न० जो आधार कार्ड से लिंक हो
  • खेत के कागजात (खसरा खतौनी की कॉपी

जिन किसान भाइयों को सब्सिडी का लाभ उठाना है उन्हे टोकन की आवश्यकता होगी , बिना टोकन के आप सब्सिडी का लाभ नहीं उठ पाएंगे टोकन प्राप्त करने के लिए आवेदक को http://upagriculture.com/ पे अप्लाइ करना होगा ।

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के संबंध मे अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 7235090578 या dbt.validation@gmail.com पर ईमेल कर सकते है ।

ट्रैक्टर और कृषि यंत्र की जानकारी के लिए पर ekhetibari.in विज़िट करे ।

E KHETIBARI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *