1 ekad khet me kitna urea dalna chahiye
एक एकड़ खेत मे कितना यूरिया डालना चाहिए ?

(1 ekad khet me kitna urea dalna chahiye)
1 एकड़ खेत में कितना यूरिया डालना चाहिए : बहुत से किसानों को फसल में कितना खाद डालते है पता नहीं होता है जिसकी वजह से फसल जल्दी तैयार नहीं हो होते है। एवं कई प्रकार के रोग आना शुरू हो जाते है जिससे बार बार कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ता है।अगर आप सही समय में सही मात्रा में खाद डालते है तो फसल जल्दी तैयार होते है एवं पैदावार की अधिक होता है। अगर आप भी जानना चाहते है 1 एकड़ खेत में कितना खाद डालना चाहिए तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
1 एकड़ खेत में कितना यूरिया डालना चाहिए और उसका उचित समय ?
धान रोपाई के 1 सप्ताह बाद 35 किलोग्राम यूरिया एवं 1 बोरी डीएपी खाद मिलाकर डालना चाहिए यदि डीएपी नहीं है तो 2 बोरी सिंगल सुपर फॉस्फेट यूरिया में मिलाकर डाल सकते है इसके साथ ही खेत में खाद डालते समय पानी कम रखना चाहिए ताकि खाद जल्दी असर कर सके एवं धान के जड़ को ऑक्सीजन मिल सके फिर धान के कंसे निकलने तक कोई भी खाद नहीं डालना चाहिए है।
धान के कंसे निकलने के समय
धान के कल्ले निकलने के बाद प्रति एकड़ 45 किलोग्राम यूरिया में जिंक मिलाकर डालना चाहिए क्योकि जिंक के कमी से धान में खैरा रोग होना शुरू हो जाते है जो धान को बहुत नुकसान पहुंचता है इसलिए जिंक डालना आवश्यक होता एवं पैदावार भी अधिक होता है।
धान के बाली निकलने के समय
जब धान के बाली निकलने शुरू हो जाते है तब प्रति एकड़ 45 किलोग्राम यूरिया में पोटाश मिलाकर डालने से बाली बड़े आते है इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है इस प्रकार 1 एकड़ खेत में 125 किलोग्राम यूरिया एवं 50 किलोग्राम डीएपी और 40 किलोग्राम पोटाश डालना चाहिए जरूरत के अनुसार जिंक का उपयोग करना चाहिए।
1 एकड़ खेत में कितना यूरिया डालते है जानने के लिए धान के रोपाई के एक सप्ताह बाद 35 किलोग्राम यूरिया एवं 1 बोरी डीएपी खाद मिलाकर डालना चाहिए फिर धान के कल्ले निकलने के समय 45 किलोग्राम यूरिया एवं जरूरत के
अनुसार जिन्क मिलाकर डालना चाहिए इसके बाद धान के बाली निकलने के समय 45 किलोग्राम यूरिया एवं 40 किलोग्राम पोटाश मिलकर छिड़काव करना चाहिए इससे पैदावार अच्छी होती है और फसल में रोग कम आते है।
कुछ सवाल जबाब
धान रोपाई के समय कितना खाद डालना चाहिए ?
धान रोपाई के 1 सप्ताह बाद 35 किलोग्राम यूरिया एवं 1 बोरी डीएपी मिलाकर डालना चाहिए यदि डीएपी नहीं है तो सिंगल सुपर फास्फेट का इस्तेमाल कर सकते है।
धान में पोटाश कब डालना चाहिए ?
धान में जब बाली निकलना शुरू हो जाते है एक एकड़ खेत में 40 किलोग्राम पोटाश एवं 45 किलोग्राम यूरिया का छिड़काव करना चाहिए इससे पैदावार अधिक होता है।
एक एकड़ में कितना डीएपी डालना चाहिए ?
1 एकड़ धान के फसल में 1 बोरी डीएपी डालना चाहिए यानि 50 किलोग्राम डीएपी डालना आवश्यक होता है।

कृषि के विषय में जानकारी के लिए ई खेतीबारी notification को allow करें , साथ ही साथ ekhetibari के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पे फॉलो करें ।