Ekhetibari
Farmer's supporter
Solar pump scheme

Solar pump scheme

Solar pump scheme:- 50 किसानों को मिलेगा सोलर पम्प पे सब्सिडी।

Solar pump scheme:-

किसानों को सिंचाई की सुविधा के लिए सरकार की ओर से 50 हजार किसानों के खेत में सब्सिडी पर सोलर पम्प लगाए जाएंगे। इसके लिए किसान आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि देश में renewable energy के उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीनकरण उर्जा मंत्रालय की ओर से Kusum Yojana चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों को solar plant लगाने एवं सिंचाई के लिए सोलर पम्प लगवाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। कुसुम योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी और उसमें आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

किसानों के लिए बिजली की आपूर्ति अब Solar pump scheme के तहत:–

किसानों को गांव में पावर कट की समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे उनका सिंचाई कार्य में बाधा उत्पन्न हो जाता है। ऐसे में यदि वे अपने खेत में सोलर पंप लगवाते हैं तो उन्हें बिजली कट की समस्या से निजात मिल जाएगी और उन्हें सिंचाई के लिए हर समय बिजली उपलब्ध होगी। किसानों को बिजली बिल से भी छूटकारा मिल जाएगा। इतना ही नहीं किसान कृषि कार्य के बाद बची हुई अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए सोलर पंप पर परफार्मेंस गारंटी घटकर एक लाख रुपए कर दी है। जबकि पहले परफार्मेंस गारंटी पांच लाख रुपए प्रति मेगावॉट थी।

Solar pump scheme:-परफार्मेंस गांरटी 5 लाख रुपए प्रति मेगावॉट से घटाकर एक लाख रुपए कर दी गई

इस संबंध में राज्य के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (कुसुम-‘अ’) में अब परफार्मेंस गांरटी 5 लाख रुपए प्रति मेगावॉट से घटाकर एक लाख रुपए कर दी गई है।

Solar pump scheme के तहत सब्सिडी पर भुगतान रकम:–

ऊर्जा मंत्री डंग ने यह जानकारी ऊर्जा भवन में कुसुम-‘अ’ के 71 कृषकों को लेटर ऑफ अवार्ड वितरित करते हुए दी। कार्यक्रम में 6 विकासकों द्वारा मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के मध्य विक्रय-क्रय अनुबंध (PPA) का भी आदान-प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना के तहत जल्द ही किसानों के खेतों पर सोलर पम्प लगाए जाएंगे।

  • 1-HP सबमर्सिबल 47,213 30 मी. के लिए 4,56,00 शट ऑफ डायनेमिक हेड 45 मी.
  • 2-HP सरफेस 55,819 10 मी. के लिए 1,98,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 12 मी.
  • 2-HP सबमर्सिबल 59,882 30 मी. के लिए 68,400 शट आँफ डायनेमिक हेड 45 मी.
  • 3-HP सबमर्सिबल 76,312 30 मी. के लिए 1,14,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 45 मी. , 50 मी. के लिए 69,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 70 मी., 70 मी. के लिए 45,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी.
  • 5-HP सबमर्सिबल 1,04,577 50 मी. के लिए 1,10,400 शट ऑफ डायनेमिक हेड 70 मी., 70 मी. के लिए 72,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी., 100 मी. के लिए 50,400 शट ऑफ डायनेमिक हेड 150 मी.
  • 7.5-HP सबमर्सिबल 1,52,365 50 मी. के लिए 1,55,250 शट ऑफ डायनेमिक हेड 70 मी.,70 मी. के लिए 1,01,250 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी. , 100 मी. के लिए 70,875 शट ऑफ डायनेमिक हेड 150 मी.
  • 7.5-HP सबमर्सिबल 1,54,755 50 मी. के लिए 1,41,750 शट ऑफ डायनेमिक हेड 70 मी. , 70 मी. के लिए 94,500 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी., 100 मी. के लिए 60,750 शट ऑफ डायनेमिक हेड 150 मी.
  • 10-HP सबमर्सिबल 2,44,543 50 मी. के लिए 2,07,000 शट आँफ डायनेमिक हेड 70 मी., 70 मी. के लिए 1,35,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी. , 100 मी. के लिए 94,500 शट ऑफ डायनेमिक हेड 150 मी.
  • 10-HP सबमर्सिबल 2,45,795 50 मी. के लिए 1,89,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 70 मी. , 70 मी. के लिए 1,26,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 100 मी., 100 मी. के लिए 81,000 शट ऑफ डायनेमिक हेड 150 मी. होगी।

Solar pump scheme का लाभ के लिए निम्न शर्ते:–

सोलर पंप स्थापना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिसमें भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। इस योजनांतर्गत किसान को सोलर पम्प का लाभ इस शर्त पर दिया जाएगा कि किसान की कृषि भूमि के उस खसरे/बटांकित खसरे पर भविष्य में विद्युत पम्प लगाए जाने पर उसको विद्युत प्रदाय पर कोई अनुदान देय नहीं होगा।

किसान द्वारा स्वप्रमाणीकरण भी दिया जाएगा कि वर्तमान में कृषक के उस खसरे/बटांकित खसरे की भूमि पर विद्युत पंप संचालित/ संयोजित नहीं है। यदि संबंधित कृषक उक्त विद्युत पम्प का कनेक्शन विच्छेद करवा लेता है अथवा उस पर प्राप्त अनुदान छोड़ देता है, तब उसे सोलर पम्प स्थापना पर अनुदान दिया जा सकता है।

Solar pump scheme आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज:–

सोलर पम्प पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजोंं की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन का आधारकार्ड
  • आवेदन का मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • जमीन के कागजात
  • पते का सबूत
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

Solar pump scheme आवेदन करने की प्रक्रियाएं:–

मध्यप्रदेश राज्य के किसान सब्सिडी पर सोलर पंप लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल:– cmsolarpump.mp.gov.in पर जाकर कर सकते हैं या https://mnre.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर किसान का मोबाइल नंबर जिससे पंजीकरण करना हो, उसे दर्ज करना होगा। ऐप्लिकेशन मोबाइल पर ओटीपी भेजकर सही नंबर की जांच करेगा।

ओटीपी सत्यापन के बाद किसान को सामान्य जानकारी दर्ज करनी होगी। यहां पर किसान का आधार, KYC, बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी, जाति, स्व:घोषणा, जमीन से संबंधित खसरे की जानकारी एवं लेने वाले सोलर पंप की जानकारी दर्ज की करनी होगी। मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद फार्म को सबमिट कर दें।

कृषि यंत्रों के विषय में जानकारी के लिए ई खेतीबारी (Ekhetibari) पे विजिट करे और अपने एग्री बिजनेस की प्रोमोशन या e khetibari plateform पे listing हेतु संपर्क करे email id:– info@ekhetibari.com, +917004275225, ekhetibari.in

E KHETIBARI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *