Ekhetibari
Farmer's supporter
Kisan Credit-Card Yojana

Kisan Credit-Card Yojana- खरीफ फसल ऋण लेने के लिए बनवाए किसान क्रेडिट कार्ड, कम ब्याज दर पे मिलेगा लोन।

Kisan Credit-Card Yojana- खरीफ फसल ऋण लेने के लिए बनवाए क्रेडिट कार्ड, कम ब्याज दर पे मिलेगा लोन।

Kisan Credit-Card Yojana- क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया और इनके लाभ।

Kisan Credit-Card Yojana- खरीफ फसल में खाद, बीज, कृषि यंत्र सहित कई प्रकार की जरूरतों के लिए किसान को रुपयों की आवश्यकता होती है। ऐसे में उसे स्थानीय साहूकार से ऋण लेना पड़ता है, जो बहुत महंगा पड़ता है। किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) चलाई गई है। इस योजना के जरिये किसानों को सरकार की ओर से बैंकों के माध्यम से सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना की खास बात ये हैं कि समय पर ऋण अदायगी करने पर किसान को आगे ब्याज दर में छूट का लाभ भी प्रदान किया जाता है। यदि आपने अभी तक क्रेडिट कार्ड (Credit card) नहीं बनवाया है तो जल्द ही बनवाकर सस्ती दर पर ऋण योजना का लाभ उठाएं और अपनी कृषि की जरूरतों को पूरा करें।

Kisan Credit-Card Yojana- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से होने वाले लाभ।

  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से किसानों को सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध हो सकेगा।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से 3 लाख रुपए तक ऋण सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)के तहत दिए जाने वाले ऋण में किसानों को छूट प्रदान की जाती है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत लिए गए ऋण पर किसानों को सालाना 4 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होता है, जो सबसे कम है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत लिए गए ऋण की राशि का भुगतान यदि किसान द्वारा तय समय अवधि से पहले पूरा कर दिया जाता है तो किसानों को सरकार की ओर से लिए गए ऋण राशि में 3 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • इसके साथ ही किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज दर की राशि से केवल 4 प्रतिशत के रूप में ब्याज का भुगतान करनी होती है।

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता (Kisan Credit-Card Yojana-)

  • किसान भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए किसान की आयु 18 वर्ष से लेकर 75 वर्ष होनी चाहिए।
  • किसान की भूमि से संबंधित खतौनी किसी संस्था या बंधक के पास जमा नहीं होनी चाहिए।
  • किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान के नाम खेती योग्य भूमि होना अनिवार्य है।
  • भारतीय रिर्जव बैंक की अधिसूचना के अनुसार जिन किसान या किसान समूहों को इस योजना में पात्रता दी गई है उनमें किसान- अलग-अलग/संयुक्त उधारकर्ता जो स्वामित्व वाले किसान हैं, काश्तकार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • इसके अलावा स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) या काश्तकार किसान, बटाईदार आदि सहित किसानों का संयुक्त देयता समूह (JLG) इस योजना के पात्र हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड से मछली पालन और पशुपालन के लिए भी लाभ उठा सकते है। (Kisan Credit-Card Yojana)

सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड का दायरा बढ़ा दिया गया है। पहले इस योजना में केवल किसानों को जो खेती करते उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन अब मछलीपालक और पशुपालकों को भी इस योजना में शामिल कर लिया गया है। अब मछलीपालन और पशुपालन करने वाले किसान भी क्रेडिट कार्ड बनाकर 2 लाख रुपए तक ऋण सस्ती दर पर प्राप्त कर सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के पश्चात 14 दिन के अंदर बन जायेंगे। (Kisan Credit-Card Yojana)

सरकार के निर्देशानुसार सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने का काम किया जाता है। यदि किसान केसीसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेता है तो उसे 14 दिन में बैंक की ओर से केसीसी जारी कर दिया जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आपका आवेदन पूरी तरह से सही भरा हुआ हो और उसके साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी लगाई गईं हो।

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Kisan Credit-Card Yojana)

किसानों को केसीसी बनवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • किसान की जमीन के कागजात जिसमें खसरा खाता खतौनी की कॉपी
  • बैंक खाते का विवरण हेतु पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन करने की प्रक्रिया

किसान अपने नजदीकी सहकारी बैंक से संपर्क करके बड़ी आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको उपरोक्त सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर बैंक जाना होगा। बैंक आपको केसीसी बनवाने के लिए आवेदन का एक फॉर्म देगा जिसे आपको सही-सही भरना होगा और उसके साथ जो दस्तावेज मांगे गए हैं उनकी प्रमाणित कॉपी इस फॉर्म के साथ लगानी होगी। यदि आपका फॉर्म सही भरा हुआ है और दस्तावेजों सही लगाएं गए हैं तो बैंक द्वारा इन दस्तावेजोंं की जांच की जाएगी। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद बैंक 14 दिन के अंदर आपको केसीसी कार्ड जारी कर देगा। ऐसा नियम बनाया हुआ है।

आवेदन करने में कोई भी परेशानी का समाधान के लिए नीचे दिए गए डीटेल्स पे संपर्क करे।

किसानों को केसीसी बनवाने में परेशानी आ रही है या वे बैंक के रवैये से परेशान हैं यानि केसीसी बनवाने से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप बैंकिंग लोकपाल से संपर्क कर सकते हैं। आप उस बैंकिंग लोकपाल को शिकायत करें, जिसके अधिकार क्षेत्र में बैंक की शाखा या कार्यालय स्थित है। इसके अलावा आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक https://cms.rbi.org.in/ पर विजिट कर सकते हैं। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर0120-6025109 / 155261और ग्राहक ईमेल (pmkisan-ict@gov.in) के माध्यम से हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं।

कृषि यंत्रों के विषय में जानकारी के लिए ई खेतीबारी (Ekhetibari) पे विजिट करे और अपने एग्री बिजनेस की प्रोमोशन या e khetibari plateform पे listing हेतु संपर्क करे email id:– info@ekhetibari.com, +917004275225, ekhetibari.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *