5 New Verities of Paddy:- धान की पांच नई किस्में जिससे होगा बंपर पैदावार और जबरदस्त कमाई
5 New Verities of Paddy:-चावल के उत्पादन में चीन पूरे विश्व में आगे है और दूसरे नंबर पे अपना भारत पूरे विश्व में मक्का के बाद धान का ही उत्पादन होता है, धान की उपज के लिए 100 से.मी. बर्षा की आवश्कता होती है।कृषि का सबसे पहला चरण बीज बुयाई और पौधा लगाने का होता है और इस पहले चरण में ही किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसानों की समस्या अक्सर इस बात पे लगी रहती है की कौन सी किस्म के बीज लगाए जाए, जिससे फसल की पैदावार में इजाफा हो, लेकिन अब इस समस्या का समाधान इंद्र गांधी विश्वविद्यालय ने धान की नई पांच किस्मों को तैयार करके कर दिया है। E khetibari के मध्यम से जानिए कौन सी है वो पांच किस्में।
धान की नाई पांच किस्म (5 New verities of Paddy)
- ट्राम्बे छत्तीसगढ़ दुबराज म्यूटेंट १
- विक्रम टी सी आर
- ट्राम्बे छत्तीसगढ़ विष्णुभोग
- ट्राम्बे छत्तीसगढ़ सोनागाठी
- छत्तीसगढ़ जवांफूल म्यूटेंट
ऊपर दी गई धान की सभी किस्में “भाभा परमाणु ऊर्जा संयंत्र और ट्राम्बे–मुंबई के साथ मिलकर इंद्रा गांधी विश्वविद्यालय में तैयार की गई है और इसके साथ छत्तीसगढ़ में 300 परंपरागत किस्मों पर ब्रीडिंग का काम चल रहा है।
धान की नई पांच किस्मों के फायदे और खासियत (5 New Verities of Paddy)
ये सभी किस्म की धन इसलिए तैयार किए जा रहे है की किसान भाइयों को इससे जायद पैदावार हो और उनकी आमदनी में मुनाफा हो।
धान की नाई किस्मों के खासियत
- धान की इन किस्मों में पानी कम लगेगा और पैदावार ज्यादा होगी।
- इन किस्मों में रोग और कीट की लगने की संभावना कम होगी।
- फसल की तैयारी होने में समय लगेगा।
धान की नई किस्मों के तैयार होने का कारण (5 New Verities of Paddy)
वर्तमान समय में दुनिया बड़ी तेजी से भाग रही है और आबादी भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण खपत बढ़ रही है । सबसे बड़ा कारण यह भी है की भूतल में जल स्तर भी कम होते जा रहा है जिसका असर किसानों पर भी देखा जा सकता है। इसी कारण किसान परंपरागत किस्मों को छोड़ नई उन्नत किस्मों की बीज का उपयोग कर रहे है जिससे कम समय मे ज्यादा पैदावार हो और इन्ही सब को देखते हुए वैज्ञानिक ने नई उन्नत किस्मो के बीज तैयार कर रहे है।
कृषि यंत्रों के विषय में जानकारी के लिए ई खेतीबारी (Ekhetibari) पे विजिट करे और अपने एग्री बिजनेस की प्रोमोशन या e khetibari plateform पे listing हेतु संपर्क करे email id:– info@ekhetibari.com, +917004275225, ekhetibari.in
फेसबुक पेज के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://m.facebook.com/profile.php?id=100074241757723
वर्तमान समय में दुनिया बड़ी तेजी से भाग रही है और आबादी भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण खपत बढ़ रही है । सबसे बड़ा कारण यह भी है की भूतल में जल स्तर भी कम होते जा रहा है जिसका असर किसानों पर भी देखा जा सकता है। इसी कारण किसान परंपरागत किस्मों को छोड़ नई उन्नत किस्मों की बीज का उपयोग कर रहे है जिससे कम समय मे ज्यादा पैदावार हो और इन्ही सब को देखते हुए वैज्ञानिक ने नई उन्नत किस्मो के बीज तैयार कर रहे है। वर्तमान समय में दुनिया बड़ी तेजी से भाग रही है और आबादी भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण खपत बढ़ रही है । सबसे बड़ा कारण यह भी है की भूतल में जल स्तर भी कम होते जा रहा है जिसका असर किसानों पर भी देखा जा सकता है। इसी कारण किसान परंपरागत किस्मों को छोड़ नई उन्नत किस्मों की बीज का उपयोग कर रहे है जिससे कम समय मे ज्यादा पैदावार हो और इन्ही सब को देखते हुए वैज्ञानिक ने नई उन्नत किस्मो के बीज तैयार कर रहे है।