Ekhetibari
Farmer's supporter
PM KISAN TRACTOR YOJANA

PM KISAN TRACTOR YOJANA

PM KISAN TRACTOR YOJANA :- किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी

देश के किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए और आर्थिक सहायता देने के लिए भारत सरकार कई योजना चला रही है। उन्ही योजनाओं में एक योजना PM Kisan Tractor Yojana है जिसके विषय में E Khetibari के माध्यम से किसानों को जानकारी प्राप्त कराई जा रही है।

PM KISAN TRACTOR YOJANA (प्रधान मंत्री ट्रैक्टर योजना )

प्रधान मंत्री ट्रैक्टर योजना के अन्तर्गत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार द्वारा 20 प्रतिशत से 50प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। महंगाई काफी तेजी से बढ़ने के कारण कृषि यंत्रों भी बहुत महंगे हो गए है और ट्रैक्टर का भी रेट पहले की अपेक्षा बहुत ज्याद बढ़ गया है। जिसके कारण ट्रैक्टर खरीदना किसानों के मुश्किल हो गया है जिसका सीधा असर कृषि पैदावार पे पड़ रहा है। ट्रैक्टर कृषि यंत्रों में काफी उपयोगी यंत्र है जिससे खेतों की जुताई से लेकर अनेक काम ट्रैक्टर से आसान और जल्द हो पाते है। ऐसे में सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी उपहार से कम नहीं है।

PM KISAN TRACTOR YOJANA:- इस योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर खरीदते समय आधा पैसा किसानों को देना होगा, वहीं आधा पैसा सरकार देगी। केंद्र सरकार के अलावा कई राज्य सरकारें भी किसानों को ट्रैक्टर खरीदते समय 20 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मुहैया करा रही हैं।

प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना में यदि कोई किसान ट्रेक्टर खरीदना चाहता है तो वह सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त कर सकता है हालांकि उसे आवेदन सम्बन्धी सभी शर्तो को पूरा करना होगा।

  • आवेदक को आयु 18वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना में सीधे लाभ उन किसानो को होगा जिनके पास ट्रेक्टर नहीं है।
  • महिला आवेदक करता होने पर लाभ अधिक दिया जायेगा।
  • PM Kisan Tractor Yojana आवेदन की स्वीकृति के बाद आप उसके साथ के औजारों के लिए भी आवेदन कर सकते है उन औजारों पर भी सब्सिडी देने का प्रावधान कुछ राज्यों ने किया है।
  • प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना में आवेदन करने के लिए जमीन के कागजात आवेदनकर्ता के नाम पर होने जरुरी है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को इस बात का ध्यान रखना होगा की कही उसने पिछले 7 सालों में किसी सरकारी योजना का लाभ तो नहीं लिया है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ज़मीन के कागज़ात/भूमि का दस्तावेजी प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण – /पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान कार्ड/पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM KISAN TRACTOR YOJANA:- आवेदन करने के नियम

अगर आप खेती करने के लिए ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं और सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं। ऐसे में पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हर एक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाए हैं।

कुछ राज्य जो ऑनलाइन आवेदन (Online Registration) स्वीकार करते है उसकी सूचि व् लिंक नीचे दिए गए है।

कृषि यंत्रों के विषय में जानकारी के लिए ई खेतीबारी (Ekhetibari) पे विजिट करे और अपने एग्री बिजनेस की प्रोमोशन या E khetibari plateform पे listing हेतु संपर्क करे email id:– info@ekhetibari.com, +917004275225, ekhetibari.in फेसबुक पेज के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://m.facebook.com/profile.php?id=100074241757723

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *