Solar Rooftop Yojana
इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है और इलेक्ट्रिसिटी बिल में भी काफी इजाफा हुआ है।बिजली की खपत में बढ़ोतरी के कारण सरकार बिजली की आपूर्ति के लिए एक नई योजना निकली है Solar rooftop scheme जिसके तहत आप अपने छत सोलर पैनल लगा सकते है और मुफ्त में बिजली पा सकते है। सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने में भी सरकार मदद कर रही है। इससे लोगों को बिजली बचाने में काफी मदद मिलती है।गौरतलब है कि सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना (Solar Rooftop Subsidy Scheme) भारत सरकार द्वारा देश में सोलर रूफटॉप्स को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Scheme) के साथ केंद्र सरकार देश में अक्षय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करती है। इसके लिए केंद्र सरकार उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी देती है।
Solar Rooftop Yojana में मिलेगी 25 साल तक बिजली।
अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप (Solar Rooftop) लगाकर आप बिजली की लागत को 30 से 50 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं। Solar Rooftop से 20-25 साल तक बिजली मिलेगी और इस सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में 5-6 साल में खर्च का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद आपको अगले 20-25 साल तक सोलर से मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।
सोलर पैनल लगवाने के लिए कितने जगह की जरूरत है।
सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। एक किलोवाट सौर ऊर्जा के लिए 10 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होती है। केंद्र सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप प्लांट्स (Solar Rooftop Plant) पर 40 फीसदी और 10 किलोवाट तक 20 फीसदी तक सब्सिडी देती है। सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना (Solar Rooftop Subsidy Scheme) के लिए आप बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर जा सकते हैं।
Solar Rooftop Yojana में कितने प्रतिशत की बिजली करेगा कम?
सोलर रूफटॉप स्कीम (Solar Rooftop Yojana) प्रदूषण कम करने के साथ-साथ पैसे बचाने में भी सोलर पैनल काफी मददगार साबित होते हैं। ग्रुप हाउसिंग में सोलर पैनल लगाने से बिजली की लागत को 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना (Solar Rooftop Subsidy Scheme) के तहत केंद्र सरकार 500 kW तक के सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने पर 20 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।
सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर सोलर रूफिंग आवेदन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर अपना राज्य चुनें।इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर सोलर रूफ एप्लीकेशन दिखाई देगी।
- उसमें सभी विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
Solar Rooftop Yojana में टोल फ्री नंबर 1800-180-3333.
कृषि यंत्रों के विषय में जानकारी के लिए ई खेतीबारी (E khetibari) पे विजिट करे और अपने एग्री बिजनेस की प्रोमोशन या E khetibari plateform पे listing हेतु संपर्क करे email id:–info@ekhetibari.com , +917004275225, ekhetibari.in फेसबुक पेज के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://m.facebook.com/profile.php?id=100074241757723