Ekhetibari
Farmer's supporter
Rabi Fasal

जागरूकता के अभाव मे किसान नहीं ले पा रहे योजना का लाभ (Rabi Fasal )

जागरूकता के अभाव में जिले के किसान बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं । जबकि सुखाड़ से किसानों की फसल की क्षति होने पर सरकार क्षतिपूर्ति के रूप में सहायता राशि देती है। किसानों को आपदा से होने वाले नुकसान से बचाव को ले कर ही सरकार ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना की शुरुआत की है।

Rabi Fasal

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सहकारिता विभाग के पोर्टल पर अनलाइन आवेदन करना होता है। लेकिन जागरूकता अभाव मे अधिकांश किसान इस योजन का लाभ उठा नहीं पते है। बिहार राज्य फसल सहायता राशि सितम्बर माह मे भुगतान किया जाएगा। विभाग के जारी पत्र के अनुसार किसान 31 मार्च तक सहकारिता विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 30 जून तक सबंधित विभागों द्वारा फसल की जांच के बाद किसानों का चयन किया जाता है।

31 मार्च तक क्र सकते है आवेदन ( Rabi Fasal )

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के ( RabiFasal ) के तहत फसल की क्षति होने के आशंका पर किसान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते है। 1 जनवरी से आवेदन शुरू हो चुका है जबकि 31 मार्च तक आबेदान कर सकते है। इस योजना का किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके इसके लिए E Khetibari अपने प्लेटफॉर्म से जानकारी दे रहा है।

20 प्रतिशत से अधिक क्षति पर मिलती है राशि।

सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं, मक्का, चना, मसूर, अरहर, राई, ईख, प्याज व आलू की फसल 20 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर किसानो को प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम 10 हजार एवं 2 हेक्टेयर मे लगी फसल की क्षति होने पर 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। जबकि 20 प्रतिशत से कमफसल की क्षति होने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 7500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। संबंधित अधिकारियों के अनुसार पिछले सात साल की औसत उपज से इस साल की औसत उपज की तुलना की जाएगी।

e khetibari logo

कृषि के विषय में जानकारी के लिए ई खेतीबारी notification को allow करें , साथ ही साथ ekhetibari के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पे फॉलो करें ।

Facebook Instagram YouTube LinkedIn

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *